– राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बोले – राष्ट्रहित में कोई समझौता नहीं
-जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने समझाए नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स
-संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल का आह्वान – गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं
रायसेन। शिवाजी सेवा सदन बरेली में आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं जीएसटी उत्सव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के तौर पर आत्मनिर्भर भारत संयोजक केशव पटेल, जीएसटी जिला संयोजक हरि साहू, बृजगोपाल लोया, प्रेमशंकर साहू, गायत्री नगरिया तथा मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजपूत शामिल हुए।

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म’ पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सांसद, विधायक, नगर पालिका एवं जनपद अध्यक्ष तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सात दिवसीय जीएसटी उत्सव कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आगामी 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तारीख के बीच रायसेन जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में व्यापारियों, उद्योगपतियों और उपभोक्ताओं का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर तारीख से लागू नई जीएसटी व्यवस्था का असर बाजार में दिखाई दे रहा है। नवरात्रि के अवसर पर अकेले 30 हजार मारुति, 11 हजार हुंडई और 10 हजार टाटा गाड़ियों की बुकिंग हुई है, जो रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े हैं।

संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर बोलते हुए कहा कि हमें गर्व से कहना चाहिए कि हम स्वदेशी हैं। भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और स्वदेशी अपनाकर ही हम देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ बढ़ा दिया है और H-1B वीजा में भी भारी वृद्धि की है, जिससे दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन भारत किसी भी देश के सामने झुकने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हर निर्णय राष्ट्र और जनता के हित में ले रही है।
कार्यक्रम का संचालन केशव पटेल ने किया और आभार प्रदर्शन दीपेंद्र पाल ने किया। इस अवसर पर जीएसटी उत्सव एवं आत्मनिर्भर अभियान के संयोजक सहित बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
न्यूज सोर्स – हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन