– हादसे में मनरेगा श्रमिक की मौत
सुरेंद्र जैन धरसीवा
महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का काम ठेकेदार से कराने का खमियाजा एक मनरेगा श्रमिक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा जिससे उसके तीन मासूम बच्चों के सर से पिता के बाद अब मां का साया भी उठ गया वहीं इस मामले में अब कांग्रेस ने भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धरसीवां जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नगर गांव में मनरेगा के तहत तालाब सौंदर्यकरण का काम चल रहा था.मनरेगा श्रमिक रेखा निषाद के मुताबिक उक्त काम खपरी निवासी ठेकेदार गोवर्धन वर्मा द्वारा कराया जा रहा था 23सितंबर को ठेकेदार चार मनरेगा श्रमिकों को ट्रैक्टर ट्राली से मंगसा गांव ले गया था जहां से पेवर ब्लॉक उठाकर लाना था पेवर ब्लॉक लाते समय उसकी साथी श्रमिक ललिता निषाद ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरी ओर पहिए में आने से उसकी मौत हो गई उसे धरसीवा के निजी अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
– पंचायत से लेकर जनपद तक सवालों के घेरे में
मनरेगा का काम ठेकेदार से कराए जाने को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक जिम्मेदार सवालों के घेरे में हैं जो मनरेगा का काम ग्राम पंचायत की देखरेख में होना चाहिए वो आखिर ठेकेदार की देखरेख में कैसे हो रहा था और जनपद पंचायत में बैठे जिम्मेदार क्या कर रहे थे जब मनरेगा श्रमिकों को नियमानुसार मनरेगा श्रमिक के रूप में पेमेंट हो रहा तो फिर ठेकेदार बीच में कहां से आया और मनरेगा श्रमिकों को आखिर क्यों सामान लाने ट्रैक्टर ट्राली से मंगसा गांव ले गया ओर कितने टोटल श्रमिक मौके पर काम कर रहे कितने बताए जा रहे आदि आदि कई सवाल इस घटना के बाद उठ रहे हैं
तीन मासूम हुए घटना से अनाथ
मनरेगा का काम ठेकेदार से कराए जाने से तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गए पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी अब मां की मृत्यु इस घटना में होने से तीन मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है
मृतका ललिता निषाद के पति कृष्णा निषाद की मृत्यु कुछ साल पहले हो चुकी है पति की मौत के बाद से ललिता अपने तीन बच्चों को मेहनत मजदूरी मनरेगा का काम करके पालती थी मृतका के तीन बच्चों में सबसे बड़ा पुत्र वेदप्रकाश की उम्र अभी 13 साल है दो बच्चियों में योगेश्वरी उम्र 11वर्ष ओर बिंदिया उम्र 9 वर्ष सामिल है पिता के बाद अब मां की मौत से इन तीनों का भविष्य अंधकार में है बच्चों के दादा दादी वृद्ध हैं जो अस्वस्थ रहते हैं उनके पास भी कोई ऐसा काम नहीं की वह बच्चों का लालन पालन कर सकें

जनपद सीईओ ने की जांच टीम गठित
इस मामले में धरसीवां जनपद पंचायत के सीईओ आशीष केशरवानी का कहना है कि उन्होंने जांच समिति गठित कर दी है जांच उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी जहां तक मनरेगा के काम का सवाल है मनरेगा का काम ठेकेदार से नहीं कराया जाता
कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
धरसींवा जनपद की ग्राम पंचायत नगर गांव में मनरेगा का काम ठेकेदार से कराए जाने के दौरान महिला श्रमिक की हादसे में मौत का मामला कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है पीसीसी ओबीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भावेश बघेल ने इस मामले में 24सितंबर को तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे ओर थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान को ज्ञापन सौंपा है
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तहसील ओर पुलिस थाना में सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने ठेकेदार से लेकर ग्राम पंचायत ओर जनपद पंचायत के सभी जिम्मेदारों पर लापरवाही मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है साथ ही मृतका के बच्चों को उचित मुआवजा ओर तीनों बच्चों के रहने खाने ओर पढ़ाई की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दुर्गेश वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी, कैलाश जायसवाल, साहिल खान सरपंच, धरसींवा, आशीष वर्मा सरपंच, रैता, सुरेश कुमार साहू अध्यक्ष, नगर पंचायत कुराँ कांग्रेस कमेटी, नजीब खान, पार्षद हरीश कुमार साहू, रवि लहरी, दिव्यानाथ वर्मा, प्रमोद पाल,भूपेंद्र नायक एवं देवेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे