Let’s travel together.

पिता के बाद तीन मासूम बच्चों के सर से उठा मां का साया,मनरेगा का कामठेकेदार से कराने के कारण हादसा

0 386

 – हादसे में मनरेगा श्रमिक की मौत

सुरेंद्र जैन धरसीवा

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का काम ठेकेदार से कराने का खमियाजा एक मनरेगा श्रमिक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा जिससे उसके तीन मासूम बच्चों के सर से पिता के बाद अब मां का साया भी उठ गया वहीं इस मामले में अब कांग्रेस ने भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धरसीवां जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नगर गांव में मनरेगा के तहत तालाब सौंदर्यकरण का काम चल रहा था.मनरेगा श्रमिक रेखा निषाद के मुताबिक उक्त काम खपरी निवासी ठेकेदार गोवर्धन वर्मा द्वारा कराया जा रहा था 23सितंबर को ठेकेदार चार मनरेगा श्रमिकों को ट्रैक्टर ट्राली से मंगसा गांव ले गया था जहां से पेवर ब्लॉक उठाकर लाना था पेवर ब्लॉक लाते समय उसकी साथी श्रमिक ललिता निषाद ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरी ओर पहिए में आने से उसकी मौत हो गई उसे धरसीवा के निजी अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
पंचायत से लेकर जनपद तक सवालों के घेरे में
मनरेगा का काम ठेकेदार से कराए जाने को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक जिम्मेदार सवालों के घेरे में हैं जो मनरेगा का काम ग्राम पंचायत की देखरेख में होना चाहिए वो आखिर ठेकेदार की देखरेख में कैसे हो रहा था और जनपद पंचायत में बैठे जिम्मेदार क्या कर रहे थे जब मनरेगा श्रमिकों को नियमानुसार मनरेगा श्रमिक के रूप में पेमेंट हो रहा तो फिर ठेकेदार बीच में कहां से आया और मनरेगा श्रमिकों को आखिर क्यों सामान लाने ट्रैक्टर ट्राली से मंगसा गांव ले गया ओर कितने टोटल श्रमिक मौके पर काम कर रहे कितने बताए जा रहे आदि आदि कई सवाल इस घटना के बाद उठ रहे हैं
तीन मासूम हुए घटना से अनाथ
मनरेगा का काम ठेकेदार से कराए जाने से तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गए पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी अब मां की मृत्यु इस घटना में होने से तीन मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है
मृतका ललिता निषाद के पति कृष्णा निषाद की मृत्यु कुछ साल पहले हो चुकी है पति की मौत के बाद से ललिता अपने तीन बच्चों को मेहनत मजदूरी मनरेगा का काम करके पालती थी मृतका के तीन बच्चों में सबसे बड़ा पुत्र वेदप्रकाश की उम्र अभी 13 साल है दो बच्चियों में योगेश्वरी उम्र 11वर्ष ओर बिंदिया उम्र 9 वर्ष सामिल है पिता के बाद अब मां की मौत से इन तीनों का भविष्य अंधकार में है बच्चों के दादा दादी वृद्ध हैं जो अस्वस्थ रहते हैं उनके पास भी कोई ऐसा काम नहीं की वह बच्चों का लालन पालन कर सकें

जनपद सीईओ ने की जांच टीम गठित
इस मामले में धरसीवां जनपद पंचायत के सीईओ आशीष केशरवानी का कहना है कि उन्होंने जांच समिति गठित कर दी है जांच उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी जहां तक मनरेगा के काम का सवाल है मनरेगा का काम ठेकेदार से नहीं कराया जाता
कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
धरसींवा जनपद की ग्राम पंचायत नगर गांव में मनरेगा का काम ठेकेदार से कराए जाने के दौरान महिला श्रमिक की हादसे में मौत का मामला कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है पीसीसी ओबीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भावेश बघेल ने इस मामले में 24सितंबर को तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे ओर थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान को ज्ञापन सौंपा है
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तहसील ओर पुलिस थाना में सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने ठेकेदार से लेकर ग्राम पंचायत ओर जनपद पंचायत के सभी जिम्मेदारों पर लापरवाही मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है साथ ही मृतका के बच्चों को उचित मुआवजा ओर तीनों बच्चों के रहने खाने ओर पढ़ाई की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दुर्गेश वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी, कैलाश जायसवाल, साहिल खान सरपंच, धरसींवा, आशीष वर्मा सरपंच, रैता, सुरेश कुमार साहू अध्यक्ष, नगर पंचायत कुराँ कांग्रेस कमेटी, नजीब खान, पार्षद हरीश कुमार साहू, रवि लहरी, दिव्यानाथ वर्मा, प्रमोद पाल,भूपेंद्र नायक एवं देवेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811