– रायसेन में प्रबुद्धजन नागरिकों से किया जनसंवाद, दिलाई शपथ
– सांसद खेल महोत्सव कार्यालय का किया शुभारंभ
– केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का खरवई से लेकर रायसेन नगर और सांची में हुआ स्वागत
सी एल गौर रायसेन
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री रायसेन विदिशा क्षेत्र से सांसद शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को ग्राम खरवई के पास चिड़िया टोल पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे जहां उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के चलते भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित कर पर्यावरण की दिशा में हरियाली का संदेश दिया।

इस अवसर पर उनका भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि चिड़िया टोल पिकनिक स्पॉट को विकसित होना चाहिए यह बहुत अच्छा स्थान है। उन्होंने यहां मौजूद लोगों पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल के लिए शपथ दिलाई।

इस मौके पर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, एस पी पंकज पांडे, डीएफओ श्रीमती प्रतिभा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। इसके पश्चात कृषि मंत्री श्री चौहान रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक 13 अवंतिका कॉलोनी में पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर पहुंचकर दर्शन भगवान के दर्शन किए एवं यहां कॉलोनी वासीयो द्वारा आयोजित शपथ कार्यक्रम में शामिल हुए, श्री चौहान ने कहा कि जीवन में स्वच्छता जरूरी है हर साफ सफाई होना चाहिए, मोहल्ले में भी सफाई रखी जाए। उन्होंने अवंतिका कॉलोनी के पार्क के लिए 10 लाख रुपए की राशि दिलाने की घोषणा की । इसके पश्चात श्री चौहान अवंतिका कॉलोनी में निवास करने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के निवास पर पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष श्री शर्मा एवं उनके परिजनों से भेंट की एवं स्वल्पाहार कार्यक्रम में भाग लिया।

इसके बाद श्री चौहान वन परिसर में पहुंचे जहां जिले भर से आए जन प्रतिनिधियों जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षद गण एवं सरपंच गण के कार्यक्रम में शामिल हुए जहां जनप्रतिनिधियों द्वारा एक देश एक चुनाव के लिए प्रस्ताव उन्हें दिए ।

इस अवसर पर बालिकाओं ने एक देश एक चुनाव पर आधारित नाटक का शानदार मंचन किया, जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर उनका भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात सांसद श्री चौहान भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिले के व्यापारी बंधु, प्रबुद्धजनों से रूबरू होकर संवाद किया एवं उनके विचार जाने तथा उनके समक्ष अपने विचार साझा किए और भारत सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी में दी गई भारी छूट के बारे में व्यापारी बंधुओ को विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम से पूर्व भाजपा कार्यालय आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा उनका स्वागत किया गया। 
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री चौहान द्वारा भाजपा कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव संबंधी कार्यालय का फीता काट कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री श्री चौहान पर्यटन स्थल सांची पहुंचे जहां उन्होंने पौधों का रोपण किया एवं स्वास्थ्य तथा रक्तदान शिविर में भाग लिया। सांची में श्री चौहान का जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारी द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रमों में जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह, सांची विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि, नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सफल आयोजनों के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिक गणों, जन प्रतिनिधि सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।