रिपोर्ट धीरज जॉनसन दमोह
रेलवे स्टेशन परिसर में सौंदर्यीकरण के तहत लगाए गए करीब 44 लैंप पोस्ट में से 22 लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं। इस वजह से स्टेशन परिसर और उसके आसपास अंधेरा छाया रहता है। जिस कारण यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।रिजर्वेशन कक्ष के बगल में अंधेरे का फायदा उठा कर लोग मदिरापान करते हुए भी दिखाई देते है,जिससे रात्रि के समय उस मार्ग से गुजरने में खतरा भी बना रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बंद पड़ी लाइट के चलते असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की आशंका बनी रहती है।लोगों का कहना था कि सौंदर्यकरण के लिए लगाई गई लाइट शीघ्र ठीक होना चाहिए जिससे परिसर भी अच्छा लगेगा और रात्रि में सुरक्षा भी रहेगी।