विजी लवानिया गौहरगंज, रायसेन
17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक “सेवा पखवाडा अभियान” के आयोजित किया जा रहा हे। इसी तारतम्य में सब जेल गौहरगंज परिसर में सेवा पखवाडा अभियान का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा, भोजपुर विधायक के मौजूद रहे।

उक्त उपलक्ष्य में ब्लाक गौहरगंज के अंतर्गत जेल विभाग एवं वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से ” नमो वन ” कार्यक्रम का आयोजन विधायक पटवा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं 75 पौधों को रौपा गया।

कार्यक्रम में अनुविभागीय दण्डाधिकारी गौहरगंज,चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीओ वन विभाग सुनील भारद्वाज, सहायक जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार,सीईओ औबेदुल्लागंज जनपद, निखलेश कटारे वं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण संग जनता उपस्थित रहे।