मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित दीवानगंज फैक्ट्री चौराहे पर श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 वें शहीदी शताब्दी गुरूपर्व को समर्पित शहीदी नगर कीर्त्तन का भव्य स्वागत किया गया। सिक्ख समाज के लोगो ने श्रद्धा भक्ति भाव के साथ स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और फूल अर्पित किया।

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी संत माता जसविंदर कौर एवं बाबा अमरीक सिंह गुरुद्वारा दीवानगंज द्वारा सभी शहीदी नगर कीर्तन का स्वागत किया गया।

मालूम हो कि हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 वें शहीदी शताब्दी गुरूपर्व को समर्पित शहीदी नगर कीर्त्तन निकाली जा रही है। गुरू तेग बहादुर जी महाराज की शहादत देश एवं धर्म की रक्षा के लिए शहीद होने की एक ऐसी मिसाल है, जिसे पूरा जगत नमन करता है एवं विश्व भर में शहीदी शताब्दी गुरुपर्व मनाया जा रहा है।