Let’s travel together.

छात्राओं को अगवा करने के चक्कर में तेजरफ्तार टवेरा जीप पलटी 

0 521

बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपनी बच्चियों की रक्षा को लेकर थाने उनके खिलाफ दिया आवेदन 

शरद शर्मा  बेगमगंज रायसेन

शाम करीब 4 बजे जब स्कूली छात्राओं की छुट्टी हुई और ग्राम हफ़सीलि की कक्षा 10 एवं 11 वीं की दो छात्राएं अपने गांव हफ़सीलि स्कूटी से जा रही थी। तभी रोजाना उनका पीछा करके छेड़ने वाले 4 – 5 असामाजिक युवक अपनी टवेरा कार एमपी 13 जेडडी 8370 से उनका पीछा करते हुए बेगमगंज सुल्तानगंज मार्ग पर बीड़ी कॉलोनी के आगे आ गए और युवकों ने अपनी टवेरा जीप से उनकी स्कूटी के आगे लगाकर उन्हें उठाने की नीयत से रोकने का प्रयास किया लेकिन तेजरफ्तार होने के कारण उनकी कार पलटते हुए तीन बार पलटी ओर सड़क के साइड में जाकर पलट गई। जिससे उन्हें मामूली चोटें आई है।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर थानाप्रभारी राजीव उइके पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे ओर युवकों से पूंछताछ के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया।

इधर खबर लगते ही हफ़सीलि गांव से दोनों बच्चियों को लेकर 25 -30 आक्रोशित ग्रामवासी थाने का गए और दोनों छात्राओं के पिता गोविंद सिंह एवं बाबूलाल द्वारा दिए गए आवेदन में पुलिस को बताया कि गांव से उनकी बच्चियों बेगमगंज के पीएमश्री हायर सेकेंडरी स्कूल पढ़ने के लिए अपनी स्कूटी से रोजाना आती है।
उपरोक्त 4 – 5 आवारा युवक उनका पीछा करके उनकी स्कूटी के आगे -पीछे अपनी टवेरा जीप लगाकर उन्हें रोककर छेड़छाड़ करते हुए गंदी -गंदी फब्तियां कसते हुए उन्हें उठाकर ले जाने की धमकी देते थे। लेकिन बच्चियों ने शर्म के कारण कभी परिजनों को इस संबंध में नहीं बताया था।

आज तो उन्होंने हद कर दी अपनी टवेरा जीप आगे लगाकर उनकी स्कूटी रोकने का प्रयास किया घबराई हुई छात्राओं ने जब अपनी स्कूटी की रफ्तार बढ़ाई तो लड़कों ने भी टवेरा जीप की रफ्तार बढ़ा दी जिससे उनकी जीप आगे जाकर पलट गई तो उन्होंने कहाकि आज बच गई , अगर हमारी गाड़ी नहीं पलटती तो हम लोग तुम्हें उठाकर ले जाते।
अगर दुर्घटना नहीं होती तो संभावता आज वो दोनों छात्राओं के साथ अनहोनी कर सकते थे।
सहमी हुई दोनों छात्राएं सदमें में है। जिन्होंने बताया कि वह बेगमगंज पढ़ने आती है तो उनकी इज्जत ओर जान संकट में है। पिछले कई दिन से ये लड़के छेड़छाड़ कर रहे थे ,जिन्हें वो नाम से नहीं जानती लेकिन चेहरे से पहचानती है। सामने आने पर पहचान जाएंगी। दोनों पिताओं ने आवेदन में पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए वो लड़के दुर्घटना में घायल हुए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है तो नाम और शिनाख्त वहां से हो जाएगी।

थानाप्रभारी राजीव उइके का कहना है कि मामले को जांच में लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811