बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपनी बच्चियों की रक्षा को लेकर थाने उनके खिलाफ दिया आवेदन
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
शाम करीब 4 बजे जब स्कूली छात्राओं की छुट्टी हुई और ग्राम हफ़सीलि की कक्षा 10 एवं 11 वीं की दो छात्राएं अपने गांव हफ़सीलि स्कूटी से जा रही थी। तभी रोजाना उनका पीछा करके छेड़ने वाले 4 – 5 असामाजिक युवक अपनी टवेरा कार एमपी 13 जेडडी 8370 से उनका पीछा करते हुए बेगमगंज सुल्तानगंज मार्ग पर बीड़ी कॉलोनी के आगे आ गए और युवकों ने अपनी टवेरा जीप से उनकी स्कूटी के आगे लगाकर उन्हें उठाने की नीयत से रोकने का प्रयास किया लेकिन तेजरफ्तार होने के कारण उनकी कार पलटते हुए तीन बार पलटी ओर सड़क के साइड में जाकर पलट गई। जिससे उन्हें मामूली चोटें आई है।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर थानाप्रभारी राजीव उइके पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे ओर युवकों से पूंछताछ के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया।

इधर खबर लगते ही हफ़सीलि गांव से दोनों बच्चियों को लेकर 25 -30 आक्रोशित ग्रामवासी थाने का गए और दोनों छात्राओं के पिता गोविंद सिंह एवं बाबूलाल द्वारा दिए गए आवेदन में पुलिस को बताया कि गांव से उनकी बच्चियों बेगमगंज के पीएमश्री हायर सेकेंडरी स्कूल पढ़ने के लिए अपनी स्कूटी से रोजाना आती है।
उपरोक्त 4 – 5 आवारा युवक उनका पीछा करके उनकी स्कूटी के आगे -पीछे अपनी टवेरा जीप लगाकर उन्हें रोककर छेड़छाड़ करते हुए गंदी -गंदी फब्तियां कसते हुए उन्हें उठाकर ले जाने की धमकी देते थे। लेकिन बच्चियों ने शर्म के कारण कभी परिजनों को इस संबंध में नहीं बताया था।
आज तो उन्होंने हद कर दी अपनी टवेरा जीप आगे लगाकर उनकी स्कूटी रोकने का प्रयास किया घबराई हुई छात्राओं ने जब अपनी स्कूटी की रफ्तार बढ़ाई तो लड़कों ने भी टवेरा जीप की रफ्तार बढ़ा दी जिससे उनकी जीप आगे जाकर पलट गई तो उन्होंने कहाकि आज बच गई , अगर हमारी गाड़ी नहीं पलटती तो हम लोग तुम्हें उठाकर ले जाते।
अगर दुर्घटना नहीं होती तो संभावता आज वो दोनों छात्राओं के साथ अनहोनी कर सकते थे।
सहमी हुई दोनों छात्राएं सदमें में है। जिन्होंने बताया कि वह बेगमगंज पढ़ने आती है तो उनकी इज्जत ओर जान संकट में है। पिछले कई दिन से ये लड़के छेड़छाड़ कर रहे थे ,जिन्हें वो नाम से नहीं जानती लेकिन चेहरे से पहचानती है। सामने आने पर पहचान जाएंगी। दोनों पिताओं ने आवेदन में पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए वो लड़के दुर्घटना में घायल हुए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है तो नाम और शिनाख्त वहां से हो जाएगी।
थानाप्रभारी राजीव उइके का कहना है कि मामले को जांच में लिया गया है।