सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल।भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली एवं संस्कृति संचालनालय, भोपाल के सहयोग से एकजुट थिएटर एंड वेल्फेयर समिति, भोपाल द्वारा रंगकर्मी अनिल पवार की स्मृति में एकजुट नाट्य समारोह लिटिल बैलेट ट्रुप, नियर रीजनल साइंस सेंटर स्मार्ट सिटी रोड, श्यामला हिल्स, भोपाल मे
12 से 14 सितम्बर 2025 प्रतिदिन सायं 7 बजे आयोजित किया जा रहा है उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी अभिनेता बालेन्द्र सिंह बालू ने बताया कि
12 सितम्बर 2025 को हम थियेटर ग्रुप, भोपाल की नाट्य प्रस्तुति
“उनके बाद” लेखक – कामतानाथ निर्देशक- बालेंद्र सिंह
13 सितम्बर 2025 को रंगनाद कल्चरल सोसायटी, भोपाल की नाट्य प्रस्तुति “पापकोर्न” लेखन एवं निर्देशन आशीष पाठक
14 सितम्बर 2025 को हम थियेटर ग्रुप, भोपाल की नाट्य प्रस्तुति ” लाला हरदौल” का मंचन किया जायेगा इसके लेखक-कोमल कल्याण जैन हैं और निर्देशक- बालेंद्र सिंह बालू द्वारा किया गया हैं
सभी नाट्य प्रेमियों का प्रवेश निःशुल्क है