मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
बारिश के मौसम में क्षेत्र में जहां देखो वहीं पर सफेद कमल के फूल दिखाई दे रहे हैं जो चलते राहगीरो को आकर्षित कर रहे हैं भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित दाल मिल चौराहे दीवानगंज और देहरी तालाब में कई जगह सफेद कमल के फूल खिले हुए हैं। जो भोपाल विदिशा हाईवे पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी लुभा रहा है।
इन दिनों दीवानगंज के पास स्थित देहरी, और दाल मिल चौराहा दीवानगंज तालाब में सफेद कमल के फूल का तैरता हुआ रूप लोगों को अपनी ओर आकर्षित और मां को मोहित कर रहा है। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कमल फूल की खेती की गई हो। तालाब में खिला कमल राहगीरों को काफी आकर्षित कर रहा है। तालाब में कमल का फूल देख कर राहगीर रुकने को मजबूर हो रहे हैं साथ ही रुक कर फोटो, सेल्फी और वीडियोग्राफी बना रहे हैं। कई राहगीर कमल के फूल को तोड़कर अपने घर पर भी ले जा रहे हैं।