मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
अनंत चतुदर्शी के मौके पर दीवानगंज, अंबाडी, सेमरा सहित कई गांव में विगत दस दिनों से घर-घर एवं सार्वजनिक स्थलों पर आदि देव गणप श्रद्धालुओं ने तन मन धन से विघ्नहर्ता की आराधना कर सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए धूमधाम से विसर्जन किया। दोपहर बाद से ही भक्त गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए आतुर दिखाई दिए।

शनिवार को देर रात 1 बजे तक दीवानगंज में चल समारोह आयोजित होता रहा। जिसमें दीवानगंज ,अंबाडी सेमरा सहित कई गांवों की झांकी सम्मिलित होकर गणेश प्रतिमाओं को बड़े आदर के साथ दीवानगंज तालाब, और देहरी तालाब में विसर्जित किया गया।उत्साह और उल्लास भक्तों का देखते ही बन रहा था। गणपति के जयकारे और ढोल की थाप पर भक्त नाच रहे थे। सबसे पहले सेमरा गांव की पांच झांकी एक लाइन से ढोल नगाड़ों और डीजे के साथ अंबाडी से होते हुए दीवानगंज पहुंची। जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक गजानंद के जयकारे लगा कर गुलाल उड़ाकर चारों तरफ गणपति महोत्सव की धूम मचा रहे थे । भक्त पूरे रास्ते गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ, आधा लड्डू फूट गया गणपति बप्पा रूठ गया, जब तक सूरज चांद रहेगा गणपति बप्पा तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।

चल समारोह दीवानगंज सोसाइटी से होते हुए भवानी चौक से होते हुए दीवानगंज तलाव पर झांकियां पहुंची लगभग एक दर्जन से ज्यादा झांकियां देर रात तक विसर्जित होती रही। विसर्जन को लेकर तालाब पर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी , चौकी प्रभारी सुनील शर्मा, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह सहित पुलिस स्टाफ विसर्जन घाट पर मौजूद रहा।