मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के फैक्ट्री चौराहे पर स्थित कस्तूरी वाटिका कॉलोनी में मंगलवार बुधवार देर रात अज्ञात चोरों द्वारा दो मोटरसाइकिल चोरी कर रफू चक्कर हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन सिंह पिता सुरेंद्र सिंह सोलंकी की बाइक क्रमांक एमपी 50 एमसी 2794 और उन्हीं के घर में किराय से रहने वाले राज ललन सिंह पिता मातेश्वरी कुशवाह की गाड़ी क्रमांक एमपी 17 एमवाय 84 88 को देर रात अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर अंदर रखी दो मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। सुबह जब घरवाले जागे तो पता चला कि दोनों मोटरसाइकिल जहां पर रखी थी वहां पर नहीं थी और ताला टूटा हुआ था। इसकी जानकारी दीवानगंज पुलिस चौकी पर दी गई।

चोरी की खबर मिलते ही घटनास्थल पर सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी,दीवानगंज चौकी प्रभारी सुनील शर्मा सहित पुलिस बल ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। आगे की करवाई जा रही है।
पास ही रहने वाले बबलू नायक ने बताया कि देर रात चोरों ने मेरे मकान में भी चोरी करने की कोशिश की थी। रात 3 बजे के लगभग मे उठा तो गेट नहीं खुले बामुश्किल गेट खोलकर बाहर आए तो पता चला कि सभी कमरे की अगा अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाहर से कुंडी लगा दी गई थी।
पुलिस वर्जन
कस्तूरी वाटिका से देर रात दो बाइक चोरी की घटना हुई है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसी कैमरे देखे जा रहे हैं। साथ ही सभी ग्रामीणों से अपने घरों में सीसी कैमरे लगाने की अपील कर रहे हैं। ताकि कोई वारदात होती है तो उसके फुटेज पुलिस को मिल सके।
दिनेश सिंह रघुवंशी थाना प्रभारी सलामतपुर