Let’s travel together.

खाद से भरा ट्रक नाले में गिरने से बचा,बड़ी दुर्घटना टली

0 71

लगातार हो रही भारी बारिश और सड़क पर बिखरी मिट्टी से वाहन दुर्घटना की बढ रही आशंका

देवेंद्र तिवारी सांची,रायसेन

किसानों के लिए लाने वाले एक खाद का ट्रक नाले में गिरते गिरते बच गया तथा बडी घटना टल गई ।तत्पश्चात चालक की सूझबूझ से ट्रक को सडक पर लाया गया तब वह सोसायटी तक पहुंच सका।

इन दिनों लगातार हो रही जमकर बारिश से सडको पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है कब बारिश मे वाहन कहाँ सरक जाये कहा नहीं जा सकता है।
आजकल नगर सहित क्षेत्र भर मे भारी बारिश का दौर चल रहा है सडको पर वाहनों का चलना भी मुश्किल भरा हो गया है बरसात के कारण सडके गीली एवं मिट्टी से सनी होने के कारण चिकनी हो गई हैं जिससे सडको पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं रहा है बावजूद इसके एन एच मार्ग पर छोटे बडे वाहन तेज रफ्तार चलते दिखाई देते है कब कहा वाहन दुर्घटना घट जाये कहा नहीं जा सकता ।तब पुलिस प्रशासन को आगे बढ़ कर वाहन रफ्तार पर नियंत्रण करने की जरुरत मेहसूस की जा रही हैं वैसे भी नगर की पक्की सडको की वाटर प्लांट कंपनी ने नलजल योजना के नाम पर तमाम सडको की खुदाई करवा डाली है तथा इन सडको पर मिट्टी डाल रखी जिससे सडको की क्षमता पूरी तरह नष्ट हो गई है सडके खुदाई होते एन एच विभाग देखता रहा न तो रोक सका न ही खुदाई के बाद वाटर प्लांट कंपनी से मरम्मत ही करवा सका जिससे विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है ग
इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है ।आज ही किसानों के लिए लाने वाले एक खाद का ट्रक नाले में गिरते गिरते बच गया तथा बडी घटना टल गई ।तत्पश्चात चालक की सूझबूझ से ट्रक को सडक पर लाया गया तब वह सोसायटी तक पहुंच सका ।भारी बारिश के दौर को देखने हुए पुलिस को भी वाहनों की रफ्तार धीमी करने प्रयास तेज करना होगें जिससे वाहन दुर्घटना पर रोक लग सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811