सीहोर की कल की घटना के लिए सीहोर जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है
सीहोर से अनुराग शर्मा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की पंडित प्रदीप मिश्रा जी से फोन पर बात की।
पंण्डित मिश्रा ने गृह मंत्री से कहा है कि सीहोर की कल की घटना के लिए सीहोर जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है
जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने आयोजन में जुट रही भीड़ को गंभीरता से नहीं लिया जबकि पुलिस की ओर बार बार चेताया जा रहा था।व्यवस्था बनाने के लिए बाहर से पुलिस बल बुलाया जाना था, लाखों की संख्या में जुटी भीड़ में किसी प्रकार की भगदड़ की स्थिति बनती तब परिणाम गंभीर होते..
आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंडित प्रदीप मिश्रा से बातचीत कर कल प्रशासन द्वारा आयोजन निरस्त कराने के लिए माफी भी मांगी महाशिवरात्रि पर्व पर रुद्राभिषेक का बड़ा आयोजन निरस्त होने से आक्रोश की स्थिति है,कई प्रदेशों से बडी संख्या में लोग सीहोर पहुचे थे।