मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 31 अगस्त और 1 सितंबर को जिले में चलाया गया कांबिंग गस्त अभियान। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना हेतु समस्त अधिकारियों को कांबिंग गस्त हेतु निर्देशित किया गया। इसी के तहत दीवानगंज पुलिस की नियमित गश्त के दौरान लीलाकिशन पिता धानू निवासी सत्ती बांसिया को स्थाई वारंटी होने पर गिरफ्तार किया गया। वहीं चंदन सिंह पिता गोरेलाल लोधी निवासी नर खेड़ा को गिरफ्तारी वारंटी होने पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। दोनों को ही रायसेन के न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका पुलिस चौकी दीवानगंज प्रभारी सुनील शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, संदीप रघुवंशी की रही।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार ऐसी कॉम्बिंग गश्त करती रहती है, जिसमें फरार या स्थायी वारंटियों की धरपकड़ की जाती है। पकड़े गए वारंटी को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए न्यायालय में पेश किया जाता है।