सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील के सिद्ध क्षेत्र पठरिया धाम में आज एक विशेष समारोह में श्री श्री 108 सोमदेव जी महाराज को आश्रम का नया महंत नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति भोजपुर के प्रतिष्ठित श्रीमहंत पवन गिरी जी महाराज द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई।
यह कार्यक्रम पूर्व महंत श्री श्री 108 मुरारी जी महाराज के निधन के बाद आयोजित किया गया, जिन्होंने लंबे समय तक इस धाम की सेवा की थी। उनकी सेवा और परंपरा को याद करते हुए, सोमदेव जी महाराज को सर्वसम्मति से उनके उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों भक्त, साधु-संत, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे। पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण और जयकारों से गूंज उठा। अपने पहले उद्बोधन में नवनियुक्त महंत सोमदेव जी महाराज ने कहा, “मैं अपने गुरु श्री मुरारी जी महाराज की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं। भक्तों का सहयोग और श्रद्धा ही मेरी शक्ति है। धर्म, अध्यात्म और समाज सेवा के माध्यम से धाम की प्रतिष्ठा बढ़ाना ही मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है।” इस शुभ अवसर पर विधायक देवेंद्र पटेल, नंदकिशोर पटेल, मदन पटेल, हरिशंकर पटेल, रेवाशंकर पटेल, भारत सिंह पंडा, वृंदावन पटेल, साहब सिंह पटेल, उमेश पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने नए महंत को शुभकामनाएं दीं। समारोह के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।