सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले की गैरतगंज तहसील के कस्बा गढ़ी में मंगलवार और बुधवार की रात एक घर के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गई। यह घटना देर रात करीब 12 बजे के बाद हुई, जब मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित जुबैर खां मंसूरी के घर के सामने से उनकी हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी04 क्यू डब्लू 9669 बाइक गायब हो गई। बाइक मालिक जुबैर खां मंसूरी ने बताया कि उन्होंने घटना की रिपोर्ट गढ़ी पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है। पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि बाइक चोरी का आवेदन उन्हें मिल गया है और चोरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।