कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया रायसेन नगरपालिका पार्षद पद के उम्मीदवार श्रीमती किरण सोनी के कार्यालय का उदघाटन
कांग्रेस पार्टी की बनेगीनगरपालिका में परिषद -प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान
शिवलाल यादव
रायसेन। जिले कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान ने रायसेन नगरपालिका चुनाव में बार्ड क्रमांक 5 की प्रत्याशी श्रीमती किरण राजकिशोर सोनी के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन किया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,जिला प्रवक्ता जावेद अहमद ,कई बार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी सहित मतदाता मौजूद थे।श्री खान ने प्रत्याशी श्रीमती किरण राजकिशोर सोनी के साथ बार्ड में चुनाव प्रचार किया।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मतदाताओं पर मुझे पूरा यकीन ही नहीं भरोसा है कि नगर पालिका परिषद कांग्रेस पार्टी की बनेगी।दलबल के सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी से जो लोग भाजपा में चले गए हैं वह अब बुरी तरह से पछता रहे हैं।उदाहरण के तौर पर महाराजा सिंधिया को देख लीजिए।
कांग्रेस पार्षद पद की प्रत्याशी किरन राजकिशोर सोनी ने कहा कि मुझे वार्ड 5 के मतदाताओं पर जीत दिलाने का पूरा भरोसा है।मै वार्ड के टांका मोहल्ले में जलसंकट की समस्या, विकास और जनकल्याण के हरेक काम करूंगी।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा मसर्रत खान,विनय कांत चतुर्वेदी,लोकेश चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद इकबाल भाई,मुस्लिम त्योहार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भूरा भाई,पूर्व अध्यक्ष मो यामीन बाबू भाई,एडवोकेट,गुड्डू राइन, हसीब हिंदुस्तानी, प्रवक्ता जावेद अहमद खान,मजहर कबीर,टाइगर कुरेशी, रघुनन्दन तमोली, मुन्नी बी, विजय सिंह राठौर , संजीव मनोज शर्मा, मोहन राय आदि उपस्थित हुए।