रायसेन। ADG अजाक श्री अशूतोष राय द्वारा जिला मुख्यालय रायसेन मे अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आई.जी. मिथलेश कुमार शुक्ला, डी.आई.जी. प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय, एसपी अजाक नर्मदापुरम जोन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) उपस्थित रहे।
बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंधित लंबित प्रकरणों, अपराधों, चालान तथा राहत प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। सभी संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के शीघ्र एवं न्यायोचित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक उपरांत, जिले में प्रकरणों की कार्यप्रणाली एवं की गई कार्यवाही को संतोषजनक पाया गया तथा अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की गई।