मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज रेलवे स्टेशन सेमरा गांव में शनिवार रात लगभग 10 बजे एक अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए ग्रामीणों देखा जिस गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने उसका वीडियो भी बनाया और बताया कि ड्रोन गांव के ऊपर लगातार चक्कर लगा रहा था।
सेमरा सरपंच भानु लोधी सहित अन्य ग्रामीण ने जानकारी जुटाई, लेकिन किसी भी ग्रामीण के पास ड्रोन होने की पुष्टि नहीं हुई। सरपंच भानु लोधी ने 8 दिन पहले भी देर रात 2 बजे के आसपास इसी तरह का ड्रोन उड़ता हुआ देखा था।

ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले गांव में चोरी की वारदात और अज्ञात लोगों द्वारा हवाई फायर की घटना भी हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ऐसे में ड्रोन दोबारा उड़ता देख गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इस संबंध में दीवानगंज पुलिस चौकी में शिकायती आवेदन भी दिया है। एएसआई सुनील शर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और ड्रोन कहां से उड़ाया जा रहा है एवं किस उद्देश्य से गांव के ऊपर मंडरा रहा है, इसकी जांच की जा रही है।