– 800 युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय
रायसेन। इंदौर के अभय विशाल रेसकोर्स रोड पर आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में तैलिक साहू राठौर महासभा रायसेन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट श्रीमती भावना साहू का 15 फीट की भव्य माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। सम्मेलन में लगभग 800 युवक-युवतियों ने मंच पर पहुंचकर अपना परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू, छिंदवाड़ा, कैबिनेट मंत्री दर्जा तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवीकरण साहू सहित अनेक विधायक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 10 -15 हजार समाजजन इस परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। रायसेन जिला साहू समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सम्मेलन की सफलता पर प्रदेश नेतृत्व को बधाई दी।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष रामगोपाल साहू, सीताराम साहू, प्रदेश सचिव कमल साहू, मनोज नायक, जिला अध्यक्ष हरि

साहू, तेजराम नायक, उपाध्यक्ष अरविंद साहू, दुर्गेश नगरिया, निशांत साहू, संजय साहू, मुकेश साहू, विनोद साहू, राजू साहू, विमल साहू, उधम साहू, रूपा साहू, मनोज साहू, रामकिशन साहू शिक्षक, छोटेलाल बड़कुल सहित रायसेन जिले से सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।