Let’s travel together.

नाला निर्माण के नाम पर तोड दी अस्पताल दीवार, निर्माण एजेंसी ने फिर नहीं बनाई  दीवार

0 105

देवेंद्र तिवारी सांची, रायसेन

पानी निकासी के लिए निर्माणाधीन नाला निर्माण ऐजेंसी द्वारा सिविल अस्पताल की दीवार आनन फानन में तोड दी गई परन्तु इस दीवार की सुध लेने की फुर्सत निर्माण ऐजेंसी को नहीं मिल सकी जिससे आवारा पशुओं का अस्पताल तक पहुंचना आसान हो गया।
नगर के पानी निकासी हेतु नगर में निर्मित होने वाले नाले निर्माण के नाम पर नगर में स्थित सिविल अस्पताल की दीवार को निर्माण ऐजेंसी द्वारा आनन फानन में तोड़ दी गई ।बताया जाता हैं दीवार तोड़ने के उपरांत निर्माण ऐजेंसी द्वारा अस्पताल प्रशासन को निर्माण होने के बाद पुनरनिर्माण कराया जायेगा परंतु बरसात का मौसम शुरू होने के कारण निर्माण की गति भी मंद हो गई तथा अब स्तूप मार्ग पर खुदाई कर निर्माण कार्य जारी है तथा अस्पताल दीवार तोडऩे के बाद अस्पताल भी सुरक्षित नहीं रह सका तथा यहां से आवारा पशुओं का आना जाना शुरू हो चुका है हालांकि अभी नाला निर्माण कार्य काफी रहा है बावजूद इसके निर्माण एजेंसी को अस्पताल दीवार के पुनर्निर्माण की याद नहीं रह सकी ।तथा दीवार टूटने के बाद भी अस्पताल प्रशासन को अपनी दीवार के पुर्ननिर्माण की सुध भी नहीं रही जबकि सिविल अस्पताल भवन करोड़ों की लागत से निर्मित कराया गया था दूसरी ओर नाला निर्माण भी करोड़ों की लागत से कराया जा रहा है हालांकि नाले निर्माण से आसपास पानी भरने का खतरा भी लगभग खत्म सा हो गया है जबकि नाला निर्माण अधूरा होने से अभी तेज बारिश का पानी सडको पर बहता दिखाई देता है नाले निर्माण के पूरा होने से नगर के क्षेत्र में भरने वाले पानी से छुटकारा मिल सकेगा ।हालांकि दुकानदारों को निर्माण एजेंसी द्वारा नाला बंद करने से राहत मिल गई है तथा दुकानों पर लोगों का आनेजाने का सिलसिला भी आसान हो चुका है ।अब अस्पताल की तोडी गई दीवार के पुनरनिर्माण का इंतजार किया जा रहा है जिससे अस्पताल सुरक्षित हो सके तथा अस्पताल के मरीज भी सुरक्षित रह सके ।हालांकि अस्पताल प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है अस्पताल प्रशासन को अपनी टूटी दीवार निर्माण कराने चुप्पी तोडने का इंतजार किया जा रहा है ।जिससे निर्माण ऐजेंसी तोडी गई दीवार का पुनरनिर्माण करा सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811