प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता
सी एल गौर रायसेन
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा एवं रीति नीति से प्रभावित होकर जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के तहत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश उपाध्याय सहित कांग्रेस के 280 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सभी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें विधिवत भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के समक्ष ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं 280 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी पार्टी में विश्वास व्यक्त करते हुए राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है मैं उन्हें हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं । उन्होंने कहा कि भाजपा में आपका स्वागत है किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो हमें अवगत कराए भाजपा में हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए आप सभी ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य करेंगे मैं ऐसी आपसे आशा व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवान दास सबनानी, उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं ऊर्जावान भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा मौजूद रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश उपाध्याय सहित 280 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी बीजेपी पार्टी में राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में विश्वास व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की है मेरी ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवान दास सबनानी, स्वास्थ्य राज्य मत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को मंच पर सम्मान के साथ बुलाकर उनका स्वागत किया और अपनी ओर से उन्हें आत्मीय बधाई दी ।