रहस्यमयी हालात में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
परिवार का आरोप – ये आत्महत्या नहीं, हत्या है
झांसी। सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा गांव से सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है।
38 साल की ब्यूटीशियन मीनू प्रजापति का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला।
मीनू लिव-इन पार्टनर इरफ़ान के साथ रहती थी।
परिवार का आरोप है कि इरफ़ान ने ही हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।
चौंकाने वाली बात ये है कि मीनू ने महज़ छह महीने पहले अपने पति से तलाक ले लिया था… और इरफ़ान के साथ रहने लगी थी।
लेकिन इरफ़ान पहले से शादीशुदा है और उसकी दो बीवियाँ बताई जा रही हैं।
परिजनों का कहना है कि मीनू अक्सर इरफ़ान से झगड़ों को लेकर परेशान रहती थी।
इसी बीच अचानक उसका इस तरह से मृत मिलना सवाल खड़े करता है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ़ हो पाएगी।
“झांसी की ये घटना लिव-इन रिलेशनशिप के अंधेरे पहलुओं को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला खड़ा करती है। आखिर सच्चाई क्या है – आत्महत्या या हत्या? इसका जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिलेगा।”