भोपाल। राजधानी स्थित प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (आईएएसई) में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के संचालक प्राचार्य डॉ. रामकुमार स्वर्णकार द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया।

संस्थान में अध्ययनरत बीएड एवं एमएड के छात्राध्यापकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर छात्राध्यापकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति समूह गीत, भाषण आदि प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. स्वर्णकार ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के योगदान को स्मरण करते हुए आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राध्यापकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस आयोजन में संस्थान के समस्त आचार्यगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ हुआ।