-विधायक ने किया पौने दो करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
-बनेगी एक ओर पानी टँकी बाजार में बनेंगे चबूतरा
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालयीन गांव सांकरा में पीने दो करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
सांकरा में सभी को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत की मांग पर एक ओर पानी टँकी के लिए भूमिपूजन किया गया सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा ने बताया कि डेढ़ करोड़ की लागत से पानी टँकी का निर्माण मांगी तालाब के समीप होगा इससे गांव के लोगो को भरपूर पेयजल उलब्ध होगा।
सरपंच श्रीमती वर्षा शर्मा उपसरपंच मनोज सायतोड़े व पंचों की उपस्थिति में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने भूमिपूजन किया।
उपरपंच मनोज सायतोड़े ने बताया कि ग्रामीणो की समस्या को देखते हुए सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया ।
*जिला पंचायत निधि से बनेंगे चबूतरा*
जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद के प्रयास से जिला पंचायत निधि से सांकरा बाजार में सब्जी दुकानदारों के लिए चबूतरों का निर्माण किया जाएगा उक्त कार्य का भी सोमवार को क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने भूमिपूजन किया।
क्षेत्रीय विधायक ने सीसी रोड नल जल मिशन रंगमंच निर्माण बाजार चबूतरा एवं नाली निर्माण के लिए कुल 1करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया कार्यक्रम में पंच दीना सायतोड़े, प्रमोद शर्मा नोहर दीवार दीपिका साहू हेमलता साहू भानमती यादव गोलू यादव शिवचरण नवरंगे आदि उपस्थित थे