असलम खान सिलारी हरदा
सिराली थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी 15 वर्षीय नाबालिक अमित वीले पिता सुनील वीले ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली परिजन उसे गंभीर हालत में सिराली से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई
मृत्यु के कारणों की जांच
जिला अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद इरफान ने बताया कि युवक को अत्यंत गंभीर हालत में लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई परिजनों ने डॉक्टर को बताया कि उसने सल्फास की गोली खाई थी, लेकिन वास्तविक स्थिति का पता सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा मृतक के भाई ने बताया कि अमित कक्षा 10 वीं का छात्र था। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मरचुरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि नाबालिक ने सल्फास की गोली क्यों खाई इस घटना ने नगर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं और नाबालिक की मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।