राघवेंद्र रघुवंशी बरेली रायसेन
रायसेन जिले के बरेली – NH -45 पर बीती रात ग्राम भौडिया के पास खरगौन नहर पर कार और मोटरसाइकिल के बीच भीषण एक्सीडेंट हो गया ।ग्राम भौडिया के मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई ।कार में सवार परिवार मंडला से भोपाल जा रहा था।

बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता सहित पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद , कार को पुलिस ने जप्त कर लिया हे।