सत्यवन गोस्वामी सुल्तानगंज रायसेन
रायसेन जिले के सुल्तानगंज में शनिवार की शाम को एक अनोखा और गरम माहौल देखने को मिला। किसान श्रमिक जन शक्ति यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में किसानों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और देश के उद्योगपति गौतम अडानी व मुकेश अंबानी का जमकर विरोध किया। बीजेपी कार्यालय के सामने नारेबाजी के बीच तीनों के पुतले को आग के हवाले कर किसानों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
किसान नेता संदीप सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि कृषि क्षेत्र में बीज, खाद और कीटनाशक दवाओं पर कॉर्पोरेट घरानों का एकाधिकार लगातार बढ़ रहा है। इससे किसानों की लागत में कई गुना इजाफा हो गया है और छोटे किसान आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी नीतियों और बड़े उद्योगपतियों के गठजोड़ से देश का किसान हाशिए पर पहुंच गया है।

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने ‘कॉर्पोरेट भगाओ – किसान बचाओ’ और ‘विदेशी पूंजीवाद मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए। पुतला दहन के वक्त माहौल में जोश और नाराजगी साफ झलक रही थी। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसानों के हित में ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज होगा।
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान, मजदूर और स्थानीय लोग शामिल हुए। पुतला दहन के बाद भी किसान लंबे समय तक मौके पर डटे रहे और सरकार से किसानों की मांगें तुरंत मानने की अपील की। सुल्तानगंज में यह प्रदर्शन फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है।