मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल खोहा में निशुल्क साइकिल वितरण वितरण हुई। जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्राम पंचायत खोहा सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष कालूराम मीणा ,प्रभारी प्राचार्य श्रीमती निशिता जैन, संस्था के शिक्षक लखन सिंह मीणा तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सत्र 2025-26 की निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत साइकिलों का वितरण कक्षा नवमी की 18 छात्र-छात्राओं को किया गया।
बता दें कि निःशुल्क सायकिल प्रदाय योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थी जो कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत है, तथा वह जिस ग्राम का निवासी है उस ग्राम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय/हाई स्कूल संचालित नहीं है तथा वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम/शहर के शासकीय स्कूल में जाता है, उसे निःशुल्क सायकिल वितरण योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाता जा रहा है। इस योजना का लाभ छात्र को कक्षा 9 वीं में प्रथम प्रवेष पर एक ही बार मिलेगा अर्थात कक्षा 9 वीं में पुनः प्रवेष लेने पर उसे सायकिल की पात्रता नहीं होगी। इसके अतिरिक्त ऐसे मजरे /टोले जिनकी दूरी विद्यालय से 2 कि.मी. से ज्यादा है तो ऐसे मजरे टोले से विद्यालय में आने वाले छात्रों को भी सायकिल दी जा रही है।