– होटलों में भी की आकस्मिक जांच
देवेन्द्र तिवारी सांची, रायसेन
इन दिनो पुलिस ने नगर में कानून व्यवस्था बनाने तथा सुरक्षित रहने का बीडा उठाने हुए सख्ती बरतना शुरू कर दी हैं ।
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्ग दर्शन मे तथा थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी के नेतृत्व में सांची पुलिस ने कानून का पालन करने तथा सुरक्षित रहने के लिए सख्त रवैया अपनाते हुए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है कुछ दिन पहले ही पुलिस ने होटल लाज संचालकों को अवैध रूप से ठहरने वाले तथा नगर की छवि खराब होने पर औचक निरीक्षण करते हुए सख्ती बरतनी शुरू कर दी तथा चेतावनी देते हुए सख्त कार्यवाही करने का मन बना लिया है तथा दो दिन पूर्व ही सटोरियों पर लगाम कसने धरपकड़ शुरू करते हुए एक सटोरिये को अपनी जकड मे लेते हुए प्रकरण दर्ज किया ।इसके साथ ही जुआरियों पर भी दबिश देते हुए चेतावनी देते हुए सख्त कार्यवाही करने की नसीहत दी ।इसके साथ ही बैकों की सुरक्षा एवं बैको से लेनदेन करनेवाले लोगों को सुरक्षा का पाठ पढा दिया इस कडी मैं आज पुलिस टीम ने बैको का निरीक्षण किया तथा बैंक अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिये तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया इसके साथ ही लेनदेन करनेवाले ग्राहकों को सुरक्षित रहने की नसीहत दी ।तथा संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिये ।