77 वर्ष की उम्र में दिल्ली के RML अस्पताल में हुआ निधन
नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल चौधरी श्री सत्यपाल सिंह मलिक जी का आज निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में अंतिम सांस ली।
स्वर्गीय सत्यपाल मलिक का जन्म उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में हुआ था। वे अपने स्पष्ट वक्तव्यों, निर्भीक राय और राजनीतिक ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर, गोवा, मेघालय जैसे राज्यों में राज्यपाल के रूप में सेवाएं दीं। विशेष रूप से अनुच्छेद 370 के निरसन के दौरान उनका कार्यकाल जम्मू-कश्मीर में चर्चित रहा।
उनकी राजनीतिक यात्रा में विभिन्न दलों से जुड़ाव रहा — वे समाजवादी विचारधारा से निकले, लेकिन भारतीय जनता पार्टी, जनता दल, और कांग्रेस जैसी विभिन्न पार्टियों में काम किया।
उनके निधन से भारतीय राजनीति और समाज ने एक स्पष्टवादी, साहसी और अनुभवशील नेतृत्व खो दिया है।