मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर एचएन मांडरे , सांची सीबीएमओ रवि राठौर के निर्देश अनुसार दस्तक अभियान का प्रथम चरण का कार्यक्रम 16 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से आयोजित किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के तहत दीवानगंज में सोमवार को एएनएम हर्षा शाक्या, आशा सहयोगिनी माया प्रजापति, सेक्टर सुपरवाइजर महेश साहू, आशा कार्यकर्ता शीला शाक्या, मान कुमारी शर्मा द्वारा 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों का दस्तक अभियान के मुख्य उद्देश्यों जैसे कुपोषण ,एनीमिया,विटामिन-ए अनुपूरण, निमोनिया,दस्त रोग, स्तनपान संबंधी भ्रांतियो के विरूद्ध सही समझाईश,एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों का स्क्रीनिंग एवं फोलोअप, जन्मजात विकृति तथा बच्चों में अन्य बीमारियों की जांच से पीडित बच्चों की पहचान ,उपचार एवं रैफरल कार्य किया जा रहा है। जिससे जिले में शिशु मृत्यु दरों व बाल मृत्यु दरों में कमी आयेगी।