शरद शर्मा बेगमगंज, रायसेन
अवैध रूप से क्षेत्र में मुरम , कोपरा की अवैध खुदाई एवं परिवहन की शिकायतें मिलने पर आज डीएफओ प्रतिभा शुक्ला के मार्गदर्शन एवं रेजर अरविंद अहिरवार के निर्देशन में डिप्टी रेंजर एसएल डाबर ,वनरक्षक प्रताप ग्रेवाल एवं सद्दाम खान के द्वारा ग्राम फतेहपुर की पहाड़ी पर से अवैध मुरम की खुदाई एवं ट्रैक्टर ट्राली से परिवहन किए जाते समय मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके आरोपी अरविंद सिंह गौर को रंगेहाथों पकड़ा और सोनालिका ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करके डिपो कैंपस में लाकर रखा गया है।
जिसकी कीमत ₹3 लाख 50 हजार आंकी गई है।
रेंजर अरविंद अहिरवार ने बताया कि आरोपी अरविंद गौर निवासी श्यामनगर बेगमगंज के द्वारा फतेहपुर की पहाड़ी से अवैध रूप से मुरम खुदवाकर फतेहपुर रोड स्थित किसी व्यक्ति के यहां डाली जा रही थी। शिकायत मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वह ट्रैक्टर -ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया है। सबंधित ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन संपदा अधिनियम के तहत जब्त करके राजसात किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।