501 दीप जलाकर हुआ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक
उदयपुर विदिशा से तोरणसिंह शिल्पकार
विदिशा जिले के उदयपुर में प्राचीन नील कंठेश्वर महादेव शिव मंदिर है आकर्षक साज सज्जा कर पूरा मंदिर रात भर जगमगाता रहा 501 दीप जलाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया।शिवरात्रि के महापर्व पर दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं। उदयपुर स्थित प्राचीन नील कंठेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में एक अद्भुत शिल्पकला का नमूना है । मंदिर का निर्माण मात्र एक रात में किया गया था उदयपुर मंदिर के पुजारी ने बताया मंदिर पर उत्कीर्ण दो शिलालेख में जिनमें 1059 से 1080 के बीच परमार राजा उदयादित्य द्वारा मंदिर निर्माण की पुष्टि होती है
मंदिर के गर्भगृह में जाने की पावंदी रखी गई है।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मेला लगता है यहां दूर दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आते है
स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए महिला एवं पुरुषों के लिए बेरीकेटिंग कर अलग-अलग व्यवस्था की गई ।