रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर पालिका क्षेत्र के सतलापुर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर ‘बेशर्म’ के पौधे लगाकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कटघरे में खड़ा किया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने विदिशा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13, 14, 15 और 16 में गली-गली घूमकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए नागरिकों की समस्याओं को उजागर किया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सतलापुर में करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे सीवेज और नाली निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। बारिश के कारण सड़कों की हालत और भी जर्जर हो चुकी है, जिससे नागरिकों का जीवन नारकीय बन गया है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी सवाल उठाया कि जब केंद्र, राज्य, लोकसभा, विधानसभा और नगर पालिका सभी स्तरों पर भाजपा की सरकार है, तो फिर विकास कार्यों में इतनी लापरवाही और भ्रष्टाचार क्यों हो रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि मंडीदीप नगर पालिका में विकास के नाम पर सिर्फ कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हो रहा है, जिससे जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे तो जनआंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

इनका कहना है!
सतलापुर मे जो शीवेज ओर नाली का निर्माण कार्य हुआ हैँ! वो मेरे कार्यकाल मे नहीं हुआ है! वही 25 प्रतिशत कार्य बिना ड्राइंग के हुआ है!जो नियम विरुद्ध है!यदि घटिया निर्माण कार्य हुआ है! तो मेरे द्वारा कल ही अधिकारी को जाँच करने को लेकर आदेश जारी करूँगा!
प्रशांत जैन,मंडीदीप नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी
सतलापुर में सड़क से नाली पानी की पाइपलाइन का कार्य किया जा रहा है!जिसको लेकर कांग्रेस के नेता बोखला रहे हैँ! इनकी परिषद में भी किसी प्रकार का निर्माण कर नहीं हुआ था! अब विकास हो रहा है! तो इन्हें पच नहीं रहा हैँ! कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं सभी आरोप बेबुनियाद है!
प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष मंडीदीप नगर पालिका
मंडीदीप नगर पालिका के सतलापुर में नाली और सीवेज का जो निर्माण कार्य हुआ है! उसमें घटिया निर्माण कार्य किया गया है!
वही क्षेत्रीय विधायक और मंडीदीप नगर पालिका द्वारा विकास कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे जनता परेशान निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की जा रही है!
दीपेश मीणा मंडीदीप ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस