यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
लगातार एक माह से हो रही मूसलाधार बारिश से बरेली ही नहीं वल्कि समूची उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हुआ है।गोधरा ओर बारना नदी का उफान हनुमान गढ़ी से लेकर बरआहईमआतआ मंदिर होता हुआ कसाई मोल्ला एवं सरस्वती शिशु मंदिर तक अपना असर दिखा रहा है जिसमें होली चौक के अनेकों मकान पानी में डूबे हुए हैं लोगों को घरों से बाहर निकल कर अपनी जान-माल की सुरक्षा करना पड़ी।

मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने अतिवर्षा से पीड़ित जनता की जान-माल के पुख्तावन्दोवश्त के इंतजाम के आदेश अधिकारियों को दे दिये गये। उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मप्र सरकार के राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल बाढ़ से घिरे लोगों के हालात देखने पहुंचे साथ में एसडीएम संतोष मुद्गल एवं एसडीओ पी कुंवर मुकाती चौधरी चौक एवं होली चौक के उन क्षेत्रों में पहुंचे ओर निरीक्षण किया बाढ़ से प्रभावित परिवारों को हर समय सुरक्षा और उनकी मदद के लिए कहा पीड़ित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं राहत केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ओर कहा कि सभी लोग धैर्य रखें स्थिति का गहन मूल्यांकन कर नुकसान की भरपाई ओर त्वरित सहायता सुनिश्चित की जायेगी। में व्यक्तिगत रूप से हर परिवार के साथ हूं।
लेकिन ऐसा लग रहा है कि वोट की खातिर ही नेता लोग दिखाई देते हैं ऐसे बारिश के मौसम में पीड़ित परिवारों की सुध किसी अन्य नेता ओ ने नहीं ली।