मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सेमरा गांव से 70 कावड़िया की टोली नर्मदा के बुधनी घाट जल लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हुई थी वह से पैदल चलते हुए ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते कांवरिया सोमवार को अपने गांव सेमरा पहुंचे। रास्ते भर कांवरियों का ग्राम वासियों ने फूल बरसा कर स्वागत किया तत्पश्चात सभी कावरियो ने खेड़ापति हनुमान मंदिर,गायत्री मंदिर सहित और अन्य मंदिरों पर शिव जी का जल अभिषेक कर अपनी यात्रा समाप्त की।
बता दे की सावन महीने की शुरुआत शुक्रवार 11 जुलाई से हुई है जिसका समापन शनिवार 9 अगस्त को होगा। सावन के पूरे महीने भक्त भगवान शिव की पूजा अराधना करते हैं और व्रत रखते हैं। वहीं जो लोग कांवड़ यात्रा करते हैं वो पवित्र नदी का जल भरकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।