बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का दिया संदेश
रायसेन। रायसेन की बेटी अंजना यादव में माउंटेन शिंकुन पूर्व 6081 मीटर ऊंची चोटी पर 20जुलाई की सुबह 9:30 अपने भारत का तिरंगा फहराकर अपने भारत का नाम रोशन किया। माउंटेन शिंकुन लाहौल जिला हिमाचल प्रदेश में स्थित हे।

अंजना यादव एक महीने से मनाली में एडवांस कोर्स करने गई थी अटल बिहारी वाजपेई मनाली में और 1 महीने की ट्रेनिंग में रॉक क्लाइंबिंग स्नो क्राफ्ट ग्लेशियर और अटल बिहारी वाजपेई संस्थान से
(मनाली) से वाह ट्रेनिंग के लिए जिस्पा गाई 13000 फिट 3 दिन अपनी ट्रेनिंग किया जिस्पा में एक्टिविटी की और हम लोग जिस्पा से रमजा 5000 मीटर, 8 दिन की स्नो क्राफ्ट और ग्लेशियर की ट्रेनिंग किया और 20 जुलाई को शिंकुन ईस्ट 6081 मीटर पर अपने भारत का तिरंगा लहराया और अलग-अलग जिले से लोग माउंटेन कोर्स करने आये थे, कुल 62 लोग थे जिनमें 10 लड़कियां और 52 लड़के शामिल थें । अंजना यादव 22 जून को अपने घर से मनाली के लिए निकली थी और 27 जुलाई को घर लौटकर आ गई है ।

पहाड़ों की चोटियों के वाद विश्व धरोहरो पर झंडा फहरा कर दिया बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ का दिया संदेश
गौरतलब है कि रायसेन जिले के सेमरी दीवानगंज सांची की बेटी अंजना यादव ने साहस का परिचय देते हुए कई बार अंतर्राष्ट्रीय चोटियों पर भारतीय तिरंगा फहराया है ,यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रोस ,ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोस्ज़ुसुको! मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किन्ना बालूपर भी अपने भारत का तिरंगा लहराया !
26जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर अंजना यादव ने जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध धरोहर भीम बेठिका , भोजपुर तथा बौद्ध स्तूप सांची तथा रायसेन किले की ऊंचाइयों पर झण्डा फहराया कर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश देश तथा प्रदेश के नागरिकों दिया
अंजना यादव जिले की पहली महिला है जिन्होने पर्वता रोहन कर ऐतिहासिक धरोहर पर भारतीय तिरंगा फहराया कर बेटियों को सशक्त बनने के लिए ये कारनामा किया
शासकीय कन्या महाविद्यालय स्थित प्रांगण में 26 जनवरी के जिला स्तरीय प्रोग्राम में महिला बाल विकास द्वारा लगाई गई सशक्त महिला झांकी में अंजना यादव के स्टैचू पी लगाया तथा स्वयं अंजना यादव ने इस जहां की पर खड़े होकर बेटियों के सशक्त और जागरूक होने का संदेश दिया
अंजना यादव ने बताया कि बिटिया किसी प्रकार से कमजोर नही है उन्हे सही शिक्षा और सभी मार्गदर्शन मिले तो वो देश प्रदेश का नाम में प्रसिद्ध कर सकती हैं