स्व.राम प्रसाद राठौर की धर्मपत्नी श्रीमती रुक्मिणी देवी राठौर के निधन पर परिजनों को दी सांत्वना
रायसेन। विगत दिवस जिला मुख्यालय रायसेन में आयोजित बैठक में भाग लेने आए केंद्रीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी रहे एवं पूर्व नपा अध्यक्ष स्वर्गीय राम प्रसाद राठौर की धर्मपत्नी श्रीमती रुक्मिणी देवी राठौर के निधन होने के उपरांत उनके परिजनों से मिलने के लिए श्री चौहान उनके गंज बाजार स्थित निवास पर पहुंचे और परिवार जनों को अपनी ओर से इस संकट की घड़ी में राठौर परिवार के सदस्य संजय राठौर विजय राठौड़ अजय राठौर संतोष राठौड़ ओमप्रकाश राठौर मुकेश राठौर सहित पूरे परिवार के सदस्यों से मिले एवं दुख दर्द में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, पूर्व विधायक रामपाल सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष यशवंत मीणा, पूर्व नपा अध्यक्ष जमना सेन, भाजपा नेता धीरेंद्र कुशवाहा , बृजेश चतुर्वेदी,राजेंद्र सिंह राठौर, संतोष साहू, बबलू चौधरी, जगदीश अहिरवार ,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।