रायपुर ब्यूरो।धरसीवां के सिलतरा में नवागत चौकी प्रभारी का गुंडे बदमाशों चाकूबाजी करने वालो के खिलाफ अभियान जारी है पुलिस ने दो फरार चाकूबाजी करने वालो को गिरफ्तार कर उनका जुलूस भी निकाला।
नवागत चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर ने बताया कि बीते माह 24 जून को रात्रि दस बजे प्रार्थी लोकेश्वर साहू शराब भट्टी बंद कर सांकरा स्थित अपने किराए के रूम में जा रहा था तभी ताज प्रोविजन के पास नीलेश्वर नवरंगे व उनके अन्य साथियों द्वारा प्रार्थी लोकेश्वर साहू को देखकर बोला वो जा रहा लोकेश्वर साहू यह सुनकर लोकेश्वर डरकर बाइक दौड़ाते अपने घर तरफ़ भागा और जैसे ही घर का दरवाजा बंद करने लगा तभी आरोपी उसके घर पहुंचे और दरवाजा से अंदर घुसकर लोकेश्वर पर चाकू से हमला कर दिया लोकेश्वर साहू को गंभीर चोटें आने से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया
लोकेश्वर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था शेष फरार चार में में से दो आरोपी कारण नौरंगे व लोकनाथ नौरंगे को अभी गिरफ्तार कर उनका सांकरा में जुलूस निकाला गया ओर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
अब तक आधा दर्जन गुंडे बदमाश गिरफ्तार
नवागत चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर ने कार्यभार संभालने के बाद गुंडे बदमाश चाकूबाजों के खिलाफ अभियान चलाकर आधा दर्जन गुंडे बदमाश चाकूबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है
निडर होकर जाएं श्रमिक बाजार गुंडों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिक सांकरा के बाजार आने में कतराने लगे हैं सांकरा औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा का कभी मुख्य बाजार कहलाता था लेकिन शमशान घाट मार्ग महेंद्रा चौक से नाकोडा चौक होते सांकरा मार्ग बाजार आदि में पूर्व में हुई लूटपाट चाकूबाजी की घटनाओं गरीब श्रमिकों से लूटपाट मारपीट से सांकरा बाजार आने में श्रमिक डरने लगे और धीरे धीरे गांव के व्यापार व्यवसाय पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ने लगा
नवागत चौकी प्रभारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले गरीब मजदूर बेखौफ होकर बाजार आए यदि कभी भी कोई भी उन्हें परेशान करता है तो तत्काल 112 पर सूचना दें या धरसीवा थाना के टी आई साहब के सरकारी 9479191054 पर भी सूचना दे सकते हैं
चौकी प्रभारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं एसएसपी लाल उमेद सिंह जी सीएसपी पूर्णिमा लामा जी के निर्देशन व मार्गदर्शन में गुंडे बदमाशों चाकूबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ताकि आम जनता शांति से जीवन जीती रहे लेकिन आम नागरिको को भी समय समय पर गुंडे बदमाशों के बारे में या जब भी वह कोई घटना करते हैं तो एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाकर पुलिस को सूचना देना चाहिए