मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम का विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई।जिसके अंतर्गत हर नागरिक को अपनी मां या धरती मां के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य सेजिला विधिक प्राधिकरण में न्यायाधीश श्रीमती हर्षिनी यादव , जिला विधिक प्राधिकरण अधिकारी अनीस अब्बासी और पंचायत कर्मियों द्वारा दीवानगंज के प्राथमिक कन्या शाला और सेमरा के पंचायत भवन में पौधा रोपण किया गया। दीवानगंज और सेमरा सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में भी हरित प्रदेश अभियान के तहत सुरक्षित जगहों पर पौधरोपण किया जा रहा है, ताकि पौधों को पेड़ बनने से सुरक्षित रखा जा सके। परिसर में पौधे रोपे और पेड़ बनने तक सुरक्षा का संकल्प लिया। पौधारोपण में दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, सेमरा सरपंच भानु (परसोत्तम) लोधी, चौकी प्रभारी सुनील शर्मा, सेमरा सचिव लक्ष्मी नारायण शाक्या, दीवानगंज सचिव रामप्रसाद मालवीय सहित गांव के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।