Let’s travel together.

तेज़ बारिश से एमपी नगर ज्योति टॉकीज के पास रोड का एक हिस्सा धंसने का समाचार झूठी अफवाह

0 83

मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग में खबर को बताया अफवाह

 देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल 

तेज़ बारिश से एमपी नगर ज्योति टॉकीज के पास रोड का एक हिस्सा धंसने का समाचार झूठी अफवाह हे।

मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय कुमार मसके ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ऑफिस से चैतक ब्रिज की ओर जाने वाले ज्योति टॉकीज मार्ग पर क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड नाले एवं सड़क का मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है ।यह मार्ग वर्तमान में लोक निर्माण विभाग संधारण संभाग क्रमांक-2 भोपाल के अंतर्गत आता है। इसका निर्माण राजधानी परियोजना प्रशासन (सी.पी.ए.) द्वारा किया गया था, जिसे वर्ष 2002 में लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया गया।

उल्लेखनीय है कि मार्ग के बायीं ओर, ज्योति टॉकीज के पास स्थित लगभग 50 वर्ष पुराना पत्थर की दीवारों से निर्मित एक अंडरग्राउंड नाला वर्षों से कार्यरत है। समय के साथ इस नाले के दोनों छोरों को नगर निगम द्वारा कवर कर दिया गया है तथा इसके अपस्ट्रीम हिस्से पर एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण भी कर दिया गया है, जिससे नाले का प्रत्यक्ष निरीक्षण संभव नहीं हो पाता। यह नाला एमपी नगर जोन-1 से जोन-2 की ओर जल निकासी सुनिश्चित करता है। इसके अपस्ट्रीम की ओर बायीं दिशा से जुड़ी एक छोटी नाली का पानी भी इसी मुख्य नाले में प्रवेश करता है, जिससे दीवार पर दबाव बढ़ने के कारण उसकी संरचना प्रभावित हुई और मार्ग के एक हिस्से में गड्ढा बन गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थल का तत्काल निरीक्षण कर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811