मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
गुरुवार को पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। संकुल प्रभारी प्राचार्या श्रीमती प्रीति कहार और सभी शिक्षकों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, फूल माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन कक्षा 12 की छात्रा पायल साहू ने किया। सभी शिक्षकों को फूल माला पहना कर तिलक लगा कर, उपहार दिया गया। मंच पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

दीवानगंज,अंबाडी,सेमरा, बालमपुर, सत्ती ,बांसिया ,पिपरई ,ग़ीदगढ़, भंवर खेड़ी ,जमुनिया, निनोद ,बरजोरपुर, नरखेड़ा, कयामपुर ,संग्रामपुर, कुलहड़िया, मुस्काबाद , सहित आसपास के गांवों के विद्यालयों में भी रंगारंग कार्यक्रम हुए।

गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में भजन कीर्तन देर शाम तक होते रहे
गुरुवार को दीवानगंज, सेमरा , अंबाडी, जमुनिया , निनोद, बरजोरपुर, नरखेड़ा, कयामपुर,संग्रामपुर,कुलहड़िया, मुस्काबाद, सत्ती, बांसिया, पिपरई, मुनारा, हिनोतिया, भंवर खेड़ी, गीदगढ़ सहित
आसपास के ग्रामीण अंचलों में गुरु पूर्णिमा पर नगर श्रद्धा से सराबोर रहा। सुबह से ही मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह हवन-पूजन, कन्या के आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें प्रसाद पाने को खासी भीड़ रही। गुरु पूर्णिमा का पर्व इस साल धूमधाम से मनाया गया। भवानी चौक दीवानगंज पर स्थित राम जानकी मंदिर ,पुराने गुरुद्वारा मंदिर और खेड़ापति हनुमान मंदिर, ग्वाल चमेली, गुसाई मोहल्ला यदि मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक ग्रामीणों द्वारा पूजन पाठ, भजन कीर्तन के आयोजन होते रहे।