गौरव शर्मा गुना
सरकार ने गरीबों आदिवासियों के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया। यह लोग 70 साल से इस जमीन पर कब्जधारी है और नगर पालिका को टैक्स भरते आ रहे हैं इस जमीन भाजपा सरकार ने भाजपा कार्यालय बनाने के लिए इन गरीबों की जमीन छीन ली गई और मकान को बुलडोजर चलाकर मकान को तोड़ दिया।
मामला नानाखेड़ी गुना का है जो की आदिवासी समाज से आते हैं कई वर्षों से इस जमीन पर कब्ज धारी है और कई वर्षों से इस जमीन पर निवास करते आ रहे हैं जो पीड़ित परिवार है उसका मुखिया का नाम नानकराम बारेला है जो विकलांग है उनका सामान रोड पर फेंक दिया गया है जो बुजुर्ग महिला है उसको घसीट कर ले जा रही है पुलिस 1 दिन का नोटिस दिया गया है
तहसीलदार को कहने पर उसे मोहलत मांगी गई लेकिन तहसीलदार ने एक भी नहीं सुनी और उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया पीड़ित परिवार ने तहसीलदार गिड़गिड़ाते हुए पैर छूते हुए कहा कि एक दिन समय दीजिए हम मकान को खाली कर देंगे लेकिन तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने एक भी नहीं सुनी और मकान को तोड़ दिए