सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले की ग़ैरतगंज तहसील के क़स्बा गढ़ी में गुरुवार 3 अप्रैल को उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में प्रवेशोत्सव के तहत तीसरे दिन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में शाला स्तरीय सांस्कृतिक एंव खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण शाला सुविधाओं की जानकारी तथा पिछले सत्र में 85 प्रतिशत से ज़्यादा स्कूल में हाज़िर हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग़ैरतगंज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पल्लवी वैद्य, एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ग़ैरतगंज श्रीमती पूजा जैन, रही विशेष अतिथि सीईओ पीसी दिवार, बीआरसीसी आलोक राजपूत,बीएसी लीलाधर खंगार, जनप्रतिनिधियों में ग्राम पंचायत गढ़ी के सरपंच सैयद मसूद अली पटेल बीजेपी नेता भागचंद चौरसिया पूर्व जनपद सदस्य खेमचंद चौरसिया समाज सेवी राजकुमार चौरसिया कार्यक्रम में मौजूद रहे तथा शिक्षकों व छात्रों को प्रवेशोत्सव भविष्य से भेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर मार्ग दर्शन दिया। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती वैद्य ने छात्र छात्राओं को मार्ग दर्शन देते हुए कहा पढ़ लिखकर अच्छे नम्बर हासिल कर बेहतरीन इंसान बने आप सब देश के भविष्य हैं शासकीय सेवाओं जाएं जनप्रतिनिधि बने अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश करें ज़िन्दगी में कितनी भी कठिनाइयां आएं उन्हें बर्दाश्त कर इमानदारी सबका सम्मान करते हुए काम करें अपने व्यवहार बेहतर बनाएं अपनी भाष में मिठास पैदा करे। समाज में शिक्षा हासिल करने के लिए हम सबको मिलकर महन्त कर बे दारी लाने की अहम ज़रूरत है सामूहिक तौर पर कोशिश करने होगु, प्रवेशोत्सव के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। स्कूल चले हम बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं राष्ट्रप्रेम से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर स्वागत कर स्कूली कोर्स एवं पुरुस्कार वितरण किए। कार्यक्रम में संस्था का स्टाफ उपस्थित रहा।संस्था प्राचार्य भगवान सिंह खंगार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।