– पतारा के पास जंगल में लगी आग तो कांग्रेस विधायक ने नाराजगी जताई तब पहुंचे अधिकारी
– गर्मी बढ़ते ही सूखे पत्ते और झाड़ियों से फैली रही है आग
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में स्थित माधव नेशनल पार्क, टाईगर रिर्जव क्षेत्र और सतनवाड़ा सहित इसके आसपास के जंगलों में बार-बार आग की घटना ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी हैं। बीते कुछ दिनों से शिवपुरी में जंगलों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बुधवार को माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे बाजाघर और करबला के बीच वन क्षेत्र में आग लग गई। फिजिकल थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नगरपालिका की दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक ने दी आग की सूचना, देरी पर जताई नाराजगी-
वन विभाग क्षेत्र के सतनबाड़ा रेंज के एनएच-46 पर स्थित पतारा गांव के पास जंगल में सोमवार को अचानक आग लग गई। इस घटना की सूचना पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस दौरान कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने आरोप लगाए कि दो दिन से पतारा व इसके आसपास के जंगल क्षेत्र में आग लग रही है इसके बाद भी वन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। कांग्रेस विधायक ने इस पर वन विभाग व टाईगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाकर नाराजगी व्यक्त की। कांग्रेस विधायक का नाराजगी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ जिसमें वह इस आगजनी से नाराज दिखे।
लगातार जंगल में भड़क रही है आग-
माधव राष्ट्रीय उद्यान, टाईगर रिजर्व व वन विभाग की जमीनों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार आगजनी हो रही है। पिछले पांच दिनों में यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले सतनबाड़ा रेंज के एनएच-46 पर स्थित पतारा गांव के पास जंगल में आग लगी थी। अगले दिन सतनबाड़ा रेंज के सांकरे हनुमान मंदिर के पास आग भड़की। शहर के ऐतिहासिक सिंधिया छत्री परिसर में भी आग लगने की घटना हुई।
सूखे पत्ते और झाड़ियों से फैली रही है आग-
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों में जंगल में सूखे पत्ते और झाड़ियां अधिक होती हैं। इससे आग तेजी से फैलती है। अधिकािरयों ने बताया है कि बीड़ी या माचिस फेंकने से या भीषण गर्मी के कारण आग लग सकती है। बार-बार लग रही इस आग से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।