-कार में चार लोग थे सवार, बरेली से सागर जा रहे थे कार सवार
उवेश खान सिलवानी रायसेन
रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के सियरमऊ घाट पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन घायल हो गए। घायलों में, जेनिका जैन 5 वर्ष, रचना जैन 32 वर्ष, अनुज जैन 35 वर्ष,शामिल हे।

इस दुर्घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कार में सवार 4 महीने के मासूम बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई। हादसे के वक्त यह जैन परिवार बरेली से सागर जा रहा था। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को तुरंत सिलवानी सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बरेली ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।