उवेश खान सिलवानी रायसेन
रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ककरुआ गांव में सोमवार रात एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मुकेश प्रताप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुकेश शराब का आदी था, लेकिन आत्महत्या के पीछे की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर शव वाहन से सिलवानी अस्पताल भेजा। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक या अन्य कारण था या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है।