सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
रायसेन ज़िले की ग़ैरतगंज तहसील के क़स्बा गढ़ी में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ
शासकीय मिडिल स्कूल एवं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित किए गए दोनों स्थानों के छात्र- छात्राओं को फूल मालाएं डालकर निशुल्क स्कूली कोर्स वितरित किए अच्छे नम्बरो से पास होने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए वहीं जनप्रतिनिधियों एवं स्कूलों के शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर शिक्षा ओर संस्कार से सम्बंधित बच्चों के बीच में रखे।

इस कार्यक्रम ग्राम पंचायत गढ़ी के सरपंच सैयद मसूद अली पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रिज़वान, बीजेपी नेता भागचंद चौरसिया, पूर्व जनपद सदस्य खेमचंद चौरसिया, समाज सेवी मोहन जाटव, राजकुमार चौरसिया, साबिर खां, प्राचार्य बीएस खंगार, प्रधान अध्यापक ज़ाकिर मंसूरी, सहित स्कूलों का स्टाफ छात्र छात्राएं मौजूद रहे