सुरेंद्र जैन धरसीवा
औद्योगिक क्षेत्र से लगे धरसीवां के सांकरा स्थित मांगी तालाब के भी अब दिन फिरने वाले हैं तीन दशक में भारी प्रदूषण झेल चुके इस तालाब का अब कायापलट होने वाला है।
सांकरा पठारीडीह मार्ग के उत्तर में नाकोडा फेक्ट्री ओर सड़क के बीच स्थित मांगी तालाब के सौंदर्यकरण के लिए सोमवार को भूमिपूजन हुआ सरपंच रघुनाथ साहू ने बताया कि तीन दशक पूर्व इस तालाब का निर्माण हुआ था लेकिन समय समय पर सफाई न होने ओर औद्योगिक प्रदूषण के चलते तालाब में नीचे दलदल ओर तालाब का पानी खराब हो चुका था जिसे खाली कराकर अब गहरीकरण व सौंदर्यकरण कराया जा रहा है
पंच प्रतिनिधि परमानंद वर्मा दीना सायतोडे ने बताया कि गांव का यह एकमात्र ऐसा तालाब है जिसमें ग्रामीणों के अलावा औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले गरीब मजदूर भी निस्तारी करते हैं साथ ही गांव में जब किसी का स्वर्गवास होता है तो अंतिम संस्कार के बाद इसी तालाब में अंतिम संस्कार के बाद की कुछ क्रियाएं व स्नान किया जाता है
वर्षों से सफाई न होने से तालाब का पानी सड़ चुका था प्रदूषण के कारण तालाब में नहाने के बाद खुजली होती थी अब इस तालाब की सफाई गहरीकरण ओर सौंदर्यकरण कराए जाने की शुरुआत हुई है तालाब के सौंदर्यकरण कार्य की शुरुआत होने से ग्रामीण प्रसन्न हैं